सपने में आंधी, आकाश व आग देखने के क्या हैं मायने

0
1425

हर सपने का अपना अर्थ होता है। उसका प्रभाव होता है, जो हमारे जीवन पर पड़ता है। आइये, जानते हैं, सपने और उसके प्रभाव-
अग्नि जलाकर कुछ पकाना- धन प्राप्ति होगी और अनावश्यक खर्च से बचा रहेगा।
अग्नि जलाने में कपड़ा जलता देखना- आंखों की समस्या, धन से परेशानी।

यह भी पढ़ें- प्रमुख अशुभ सपने, जो देते हैं भविष्य के स्पष्ट संकेत

Advertisment

अग्नि देखना- धनाढ्य स्त्री प्राप्त हो या बारिश हो, जिससे सबका हित हो
अग्नि उठाना- बिना परिश्रम का धन प्राप्त हो या अनावश्यक खर्व हो।
अग्नि जलती देखना- कार्यसिद्धि होगी।
आकाश देखना- मान-सम्मान बढ़ें, पुत्र प्राप्ति हो।
आकाश से गिरना- हानि होगी, बुरे कामों में फंसें।

यह भी पढ़ें – अशुभ स्वप्न आने पर यह करें तो होगा अशुभता का नाश

आकाश के निकट पहुंचना- सभी प्रकार के सुख व आनंद की प्राप्ति।
आकाश की ओर उड़ना- यात्रा में धन की प्राप्ति होगी।
आंधी का आना और बिजली का गिरना- परेशानियों को सामना करना पड़े।
आंधी का आना- यात्रा में परेशानियां।

यह भी पढ़ें – वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

यह भी पढ़ें – जाने नवरात्रि की महिमा, सभी मनोरथ सिद्ध करती हैं भगवती दुर्गा

यह भी पढ़ें – भगवती दुर्गा के 1०8 नामों का क्या आप जानते हैं अर्थ

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here