अस्थमा या दमा को नियंत्रित करने व मिटाने के तरीके

0
3292

अस्थमा या दमा श्वास नली में सूजन वाला रोग है, जिसकी वजह से व्यक्ति को घबराहट होती है। व्यक्ति के सीने में जकड़न रहती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यकित को घरघराहट, खांसी और श्वास लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रोग आम तौर पर आनुवांशिक तौर पर पीढ़ी दर पीढ़ी देखा जाता है, लेकिन पर्यावरण के प्रभाव से भी यह रोग हो सकता है।

यह भी पढ़ें – बृहस्पति की शांति के अचूक टोटके व उपाय

Advertisment

दमा या अस्थमा को नियंत्रित करने के कुछ प्रभावशाली उपाय आपको बताने जा रहे है, जिसका प्रयोग करके आप अस्थमा या दमा पर नियंत्रण कर सकते है।

यह भी पढ़ें – इस मंत्र के जप से प्रसन्न होते हैं शनि देव, जानिए शनि देव की महिमा

हम आपको इस लेख में यह बताने जा रहे हैं कि अस्थमा या दमा से पीड़ित होने पर आपको क्या करना चाहिए और क्या बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आप निम्न उल्लेखित सावधानियां बरतते हैं तो निश्चित तौर पर आपको बीमारी में राहत मिल सकती है।

अस्थमा या दमे को नियंत्रित क्या करें

अस्थमा या दमा को नियंत्रित के किये हवा का आवागमन शुद्ध रखें। पानी उबाल के पियें।अनुकूलता के अनुसार हलका व्यायाम, योगासन, प्राणायाम नियमित करें। इसमें हरि ॐ शांति …. का जप इसमें लाभदायक है।

यह भी पढ़ें – असली जर्मन शेफर्ड की पहचान और विशेषताएं

गोझरण और तुलसी अर्क, तुलसी पत्ते व प्राणदा टेबलेट आदि का सेवन बेहद लाभदायक होता है।

अस्थमा या दमा का दौरा पड़े तो जिस नथुने से श्वास चल रहा हो, तुरंत उसे बंद कर दूसरे नथुने से श्वास लीजिये। इससे दमे का प्रभाव कम होगा।

अस्थमा या दमे को नियंत्रित क्या न करें

तले हुए पदार्थ, दही-चावल, ज्यादा शीतल पदार्थ, खट्टी चीजें, मिठाई आदि व कफवर्धक पदार्थो के सेवन से बचना चाहिए।

थकानेवाले काम, अधिक व्यायाम,  रुक्ष अन्न, धूल के कण, धूआँयुक्त वातावरण व मल-मूत्र को रोकना आदि से बचना चाहिए।

शराब, तम्बाकू, बीडी, सिगरेट का सेवन तथा परफ्यूम्स आदि का उपयोग से बचना चाहिए।

पंखे की सीधी हवा में न सोने से बचना चाहिए। एयर-कंडिशनर या कूलर भी दमा बढ़ाते हैं।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here