बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण में भारत वर्ष दर वर्ष अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। नयी-नयी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। अब भारत बैलिस्टिक मिसाइल को किसी भी समय पर अपने लक्ष्य को साधने में सक्षम हो गई है। भारत ने ओडिशा तट पर अब्दुल कलाम दीप से मिसाइल अग्नि- 3 का सफल परीक्षण 30 नवम्बर को किया। यह मिसाइल परमाणु अस्त्र को लेकर जाने में सक्षम है। अग्नि- 3 बैलिस्टिक मिसाइल का रात में यह पहला परीक्षण किया गया है, जो कि सफल रहा है।
पांच हजार किलोमीटर दूर का लक्ष्य साध सकती है अग्नि- 3
यह मिसाइल पांच हजार किलोमीटर दूर के लक्ष्य को साधने में सक्षम है। खास पहलू यह है कि स्वदेश में निर्मित और जमीन से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण एकीकृत परीक्षण रेंज के चार नम्बर लांंच काम्प्लेक्स मोबाइल लांचर के माध्यम से रात 7.17 बजे किया गया। यह मिसाइल 15 सौ किलोग्राम तक विस्फोटक ढोने में सक्षम है। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 9 जुलाई 2००6 को किया गया था।