मना श्रीराम विवाह उत्सव धूमधाम से

0
588
लखनऊ। विवाह पंचमी के अवसर पर राजेन्द्रनगर के महाकाल मन्दिर में रविवार को श्रीराम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूरा आयोजन राजेन्द्रनगर की महिला मण्डल की ओर से सम्पन्न हुआ। उत्सव की शुरुआत दोपहर में विवाह गीतों के साथ हुआ। गीता कपूर अलका अग्रवाल ने ‘‘सिया सजना को देख भुलाय गयी रे, कोटि मनोज लजावन हारे, नख सिख निरख ठगाय गयी रे…, भजन सुनाकर उत्सव की शुरुआत की।
उसके बाद ममता दिवेदी, सुनीता मिश्रा ने ‘‘झुक जइयो तनिक रघुबीर सिया मोरी छोटी है’’ गाया तो शशि मिश्रा और लता गुप्ता ने ‘‘आज मिथला नगरिया निहाल सखिया’’ सुनाया तो मन्दिर में मौजूद बाबा के भक्त थिरकने लगे। भजन के समय कभी प्रभु श्रीराम के जयकारे तो कभी जय जय महाकाल के जयकारे लगते रहे।
बाद में मन्दिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा सीता राम और बाबा महाकाल की आरती कर सबको प्रसाद बांटने के साथ सभी राम विवाह की बधाई दी। उत्सव पर मन्दिर को फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया।
इस मौके पर एके दुबे, गिरीश चंद्र, मनोज पाठक, शशांक गर्ग, नीरज गुप्ता, राहुल प्रकाश मौजूद रहे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here