ऑन लाइन खाना मंगाना बहुत अच्छा लगता है, विशेष तौर पर युवा पीढ़ी तो इसकी आदी होती जा रही है। जैसे-जैसे ऑन लाइन खाना मंगाने का चलन बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में ठगी का खेल भी परवान चढ़ने लगा है। फूड डिलीवरी जोमैटो के नाम पर धोखाधड़ी का खेल शुरू हो गया है।
खाना मंगवाने के बाद आर्डर कैंसिल कराते हुए बैंक अकाउंट से लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई उड़ाई जा रही है। हांल ही में यूपी के लखनऊ में जोमैटों से खाना मंगाने के नाम पर ठगी करने के 25 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसकी तफ्तीश चल रही हैं। साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी है। यह सभी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से सम्बन्धित है।
सूत्र बताते हैं कि यह गिरोह का दायरा सिर्फ लखनऊ नहीं, बल्कि देश के महानगरों व छोटे शहरों तक फैला हो सकता है। साइबर सेल के निरीक्षक राहुल राठौर का कहना है कि ठग जोमेटो कस्टमर केयर के फर्जी नम्बरों की लिस्टिंग गूगल पर करा लेते हैं। इसके बाद ग्राहक जब अपना खाने का ऑर्डर कैंसिल कराते है तो पैसा एकाउंट में लेने के लिए ऑन लाइन पर जोमैटो का नम्बर सर्च करते हैं, जिनमें जालसाजों के डाले गए फर्जी नम्बर होते हैं। इसके बाद ग्राहक जब कॉल करता है तो सारी डिटेल धोखाधड़ी में लिप्त गिरोह के सदस्य हैक करके उनके एकाउंट के रुपए उड़ा लेते हैं। साथ ही ओटीपी या क्यूआर कोड ले लेते हैं, जिससे उन्हें और आसानी हो जाती है।