बच्चों की टेबल घर पर यहां लगायें तो बच्चे का लगेगा पढ़ाई में मन

0
1305

बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा मिले, ये हर अभिभावक का दायित्व है। वैसे तो अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का यथासंभव प्रयास करते है, लेकिन फेंगशुई की छोटी-छोटी टिप्स भी अपना ली जाए तो सोने पर सुहागा होगा। इससे आपके शिक्षण कार्य व व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Advertisment

आइये, जानते हैं, फेंगशुई के वे प्रभावी व असरकारक उपाय, जिन्हें अपनाने से आपके बच्चों का मन शिक्षा में लगेगा। वह अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे। फेंगशुई के अनुसार बच्चों का कमरा उत्तर-पश्चिम दिशा में होना श्रेयस्कर माना जाता है।

यह भी पढ़ें – एकादशी के दिन भूल से ये न करें, यह जरूर करें

उत्तर-पश्चिम दिशा को बुद्धि, बल व शौर्य की प्रदायक मानी जाती है। अगर बालकों का कक्ष पश्चिम दिशा के मध्य स्थल में बनाया जाए तो भी शुभ फलदायक रहता है। अध्ययन में लगे छात्र-छात्राओं का टेबल इस तरह से लगाएं कि अध्ययन के समय उनका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर रहे।

ऐसा करने से उन्हें अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त होगी। यह छोटा का फेंगशुई की टिप्स आपके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में कारगर सिद्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here