आदि गंगा मां गोमती की हुई महाआरती

0
714
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से अगहन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 62 वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती का भव्य आयोजन बुधवार को झूलेलाल वाटिका स्थित गोमती तट पर किया गया। सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण की अगुवाई मे 11 भव्य मंचों से शंखनाद, मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन व पुष्पांजलि के साथ आरती प्रारंभ हुई।
इस बार की विशेष आरती मुख्य संरक्षक अमरनाथ मिश्रा, आनंद नारायण जी महाराज, प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री स्वाति सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह चैहान, आईपीएस अखिलेश निगम के सानिध्य में हुई। आज के विशेष कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति व संवर्धन को लेकर सुश्रीध् श्रीमती सनातन गौरव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने प्रतिभाग भाग लिया। इस कार्यक्रम में परिचय प्रश्न व वाक राउंड हुए।
इस बार की आरती में भारतीय परिधान पर आधारित साड़ी, सूट, व लहंगा पहन कर रैंप वॉक करके दर्शकों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल में अनीता मिश्रा कासमेटोलाजिस्ट, भावना आर्या, प्रो. रश्मि गुप्ता, सीमा मोदी, शालिनी आर्या शामिल रही। इस कार्यक्रम के अंत में सुश्री सनातन गौरव, सनातन गौरव व अन्य शीर्षकों से क्राउन, सैसे व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि सनातन शौर्य सेना व लाल ब्रिगेड द्वारा आज से बिजली, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी समिति के अंतर्गत माह में तीन स्थानों पर जन शिकायत शिविरों का आयोजन करके जनता की शिकायत पत्र लेकर उनका विभागीय स्तर पर निस्तारण किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में पूर्व की भांति सनातन शिरोमणि सम्मान से पवन सिंह चैहान, मनोज शर्मा आईपीएस, अखिलेश निगम, लखनऊ बार कोषाध्यक्ष यज्ञ मणि दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता अमन वर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर 1108 दीपों से सनातन भारत को विश्व शांति दूत के रूप में स्थापित करने हेतु संकल्प सभी भक्तजनों को दिलाया गया। आरती के बाद छह वर्षिय बालिका स्वरा त्रिपाठी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की और ‘आज राम अयोध्या में आये…, गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथि सम्मान सोनी वर्मा, शालिनी आर्या, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली प्रेस समूह  शैलेन्द्र सिंह, सैय्यद मसूम रजा अधिवक्ता, मुकेश मिश्रा पत्रकार, कथक गुरू सुरभि सिंह, भूषण अग्रवाल, रंजना सिंह बुंदेला, कोरियोग्राफर ए.जे.अजब, मेकअप महक तिवारी को दिया गया। विशिष्ट अतिथि मिसेज एशिया, नीमा पंत उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह व संतोष पांडे ने किया। कार्यक्रम में सहयोगी रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव, गणेश कुमार, राजेश अग्रवाल, एल पी यादव, प्रदीप सिंह सूर्यवंशी, संतोष तिवारी, शुभम त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, कमल कपूर, डॉ. ए के मिश्रा,  नरेंद्र सिंह, सुशील शुक्ला,  प्रदीप पांडे, आकाश तिवारी, मनोज दास, कंचन तिवारी, सीमा सिंह, शुभम रावत, आशा सिंह, सरल पांडे, शोभित सिंह मौजूद रहे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here