उत्तर प्रदेश महोत्सव में दिखे प्रदेश की संस्कृति के विविध रंग

0
1347

लखनऊ। सृजन फाउंडेशन की ओर से सेक्टर-जे, आशियाना में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव-2019 के छठे दिन रविवार के कारण खासी भीड़ रही। दिन भर लोगों ने खिली धूप का आनंद लेते हुए मेले में खरीदारी की तो बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। शाम को गीत नृत्य की आकर्षक संध्या सजी जो देर शाम तक दर्शकों को बांधे रही।

इप्टा ने मंचित किया नाटक आग
सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर जुड़वा बहने ईशा मीशा ने अवध की पहचान शास्त्रीय नृत्य कथक को दक्षता के साथ पेश कर खूब वाहवाही लूटी। उनके बाद कानपुर से इप्टा के कलाकारों ने अजहगर वजाहत द्वारा लिखित नाटक श्आगश् का मंचन किया। मोहित बरुआ के निर्देशन में मंचित इस नाटक में मोहित बरुआ, प्रदीप निगम, बेबी शर्मा, भानू निगम, आराध्या सिंह, अभिषेक, गौरव सिंह पटेल, रति कुमारी ने प्रभावी अभिनय कर तालियां हासिल की।

Advertisment

नए पुराने नगमों पर थिरके बाल कलाकार
बहुमुखी प्रतिभा के धनी विजय कुमार गुप्ता के कुशल संचालन में कलाकारों ने गीत, नृत्य की प्रस्तुतियां दी। दीया राय ने बोलो हर हर, अंशिका सिंह ने ‘यह मोह मोह के धागे, अभिनव सिंह ने छोड़ो कल की बातें गानों पर डांस किया। इस क्रम में अक्षित सिंह ने छोटी सी आशा, रिजा सिद्दीकी ने ओम नमः और मुकुल ने जलवा गाने पर जोशीला नृत्य किया। काजल शुक्ला ने मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं, एंजेल शुक्ला ने हमारा साजन संग था वादा, मीठी मिश्रा ने मैं यशोदा यह तेरा कन्हैया गीत पर सुंदर नृत्य किया। इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के संरक्षक पवन सिंह चैहान, आर.के.चतुर्वेदी, डॉ.अशोक नागर, ओंमकार सिंह (पूर्व आईजी), समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दीपक रंजन, सविता शुक्ला, ड्रीम्ज ग्रुप के एमडी समीर शेख, स्थानीय पार्षद कमलेश सिंह मौजूद रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here