अगर आपको पेशाब रुकने की समस्या है तो इस समस्या का आप समाधान कर सकते हैं। वह भी केले के रस का प्रयोग करके आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। केेले के तने का रस चार चम्मच, घी दो चम्मच मिलाये और इसका सेवन करें। ऐसा करने से बंद हुआ पेशाब खुलकर आता है। यह मूत्राघात के लिए भी उत्तम उपचार है। इस रस में मिला हुआ घी पेट में नहीं ठहरता है, जिसकी वजह से पेशाब खुलकर आता है।
बार-बार पेशाब आना
एक केला खाकर आधा कप आंवले के रस में स्वादानुसार शक्कर मिलाकर पियें।
यह भी पढ़ें- एकादशी के दिन भूल से ये न करें, यह जरूर करें
बार-बार पेशाब का आना बंद हो जाएगा। अकेला केला खाने से भी बार-बार पेशाब आना कम होता है। यह बार-बार पेशाब आने की समस्या का अचूक उपचार है।
स्वप्नदोष
1- 21 दिनों तक खाली पेट दो केले पर शहद लगाकर सेवन करें। इससे स्वप्न दोष में लाभ होता है। 2- दो केलों में नित्य मिश्री लगाकर खाने से स्वप्नदोष की समस्या दूर होती है।