सर्वगुण सम्पन्न औषधि एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका प्रयोग कर आप अनेकानेक बीमारियों से मुक्ति पा सकते है। यहां की यह आपके रक्तचाप को भी नियंत्रित करती है। इसका नियमित और विधि के अनुसार सेवन आपको पूर्ण स्वस्थ्य करने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
तीस तुलसी की साफ पत्तियां पीसकर बीस ग्राम दही जो खट्टा न हो या एक-दो चम्मच शहद के साथ सेवन करें। इसके पश्चात दो घंटे आगे-पीछे कुछ भी न खायें-पियें। इसके तीन महीने के प्रयोग से खांसी, सर्दी, नया व पुराना जुकाम, जन्मजात जुकाम, जुकाम की प्रवृत्ति, श्वास रोग, स्मरण शक्ति सिर व नेत्रों की पीड़ा, उच्च व निम्न रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, अम्लता, पेचिश, मंदाग्नि, कब्ज, गैस, गुर्दे की कमजोरी, पथरी या गुर्दे की अन्य बीमारियां, गठिया, विटामिन ए और सी की कमी से होने रोग, सफेद दाग, कुष्ठ, चर्म रोग, शरीर में झुर्रियां पड़ना, पुरानी बिवाइयां, बुखार, खसरा या चेचक और महिलाओं की बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है।