मॉस्को।अमेरिकी एयरबेस पर हमले और यूक्रेन का हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय सरगर्मी बढ़ गयी है। दुनिया की नजर घटना क्रम पर टिकी है। ऐसे में अब अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमोस इराक में अमेरिकी एयरबेस पर हमले और यूक्रेन का हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ईरान पर नजर रखेगा।
संस्था की बेवसाइट के द्वारा गुरुवार को बयान जारी इसकी जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया है कि एजेंसी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, इंडोनेशिया, इजरायल और वीन्स में आयी बाढ़ पर भी अपनी नजर रखेगी।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान जिसमें 176 लोग सवार थे गत बुधवार को तेहरान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चालक दल के सदस्य सहित सभी यात्रियों की मौत हो गयी थी।
इसी दिन ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए इराक में स्थित अमेरिका के दो एयरबेस पर रॉकेट से हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि ईरान ने बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास को उड़ाने की योजना बनायी थी, इसलिए उन्होंने ईरान रेवोल्युसनरी गार्ड कुर्द्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी को मारा।
श्री ट्रंप ने कहा कि हमने उस राक्षस को पकड़ा और उसे मार दिया जो काफी पहले ही करना चाहिए था। हमने ऐसा किया क्योंकि वह हमारे दूतावास को उड़ाना चाहते थे।