मधुर संगीत वाली घड़ी लगाएंगे तो घर में बढ़ेगी सकारात्मकता

0
1138

मधुर संगीत सबके मन को भाता है। अगर मधुर संगीत की सुन वाली घड़ी अपने घर में लगाते है तो यह आपके घर में सकारात्मकता को बढ़ाने वाला होता है।

इस बात का ध्यान देना चाहिए कि संगीत के स्वर मधुर व कर्णप्रिय होने चाहिए। बहुत शोर करने वाले स्वर नहीं होने चाहिए, क्योंकि संतुलन ही फेंगशुई का आधार है। घड़ी लगाते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि संगीत करने वाली घड़ी को किसी दरवाजे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए।

Advertisment

इसे दरवाजे के रास्ते में लगाना भी श्रेयस्कर नहीं होता है। इसकी ध्वनि होनी चाहिए, जिसको बजने से शोर की अनुभूति न हो, लेकिन मधुरता का एहसास जरूर होता हो, इसलिए घड़ी के चयन और उसे स्थान लगाने में उपरोक्त सावधानियां बरतनी चाहिए।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here