भूत-प्रेत बाधा दूर करने का घरेलू उपाय

0
3025

अगर भूत-प्रेत की बाधा से कोई ग्रस्त है तो हम आपको बहुत ही आसान उपाय आपको बताने जा रहे है, इन उपाय को आप घर में ही आजमा सकते हैं, इससे आपको भूत-प्रेत आदि की बाधा से मुक्ति मिल जाएगी। यह उपाय सामान्य है, लेकिन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

भूत-प्रेत बाधा निवारण के कुछ उपाय हम आपको बता रहे है, इन्हें आजमाएं और भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति पायें। पहले उपाय के अनुसार आप चांदी की एक छोटी सी पुतली, जिसका भार चाहे आधा तोला से कम हो, बनवा लें। इसके बाद एक पाव शक्कर, एक किलो चावल, कोई एक लाल कपड़ा, एक नारियल ये सब वस्तुयें रोगी के ऊपर से उतारकर मरघट में रखवा दें। यह क्रिया रात में की जानी चाहिए। रात में करने पर ही यह क्रिया प्रभावी रहती है।

Advertisment

दूसरा उपाय अब हम आपको बताने है, जो कि आपके लिए उपयोगी हो सकता है। दूसरे उपाय के अनुसार पाँच छटांक साबुत उड़द, पांच छटांक चावल दानों को अलग – अलग उबाल लें, फिर दोनों को एक साथ मिलायें। इसमें इसमें एक छटांक देशी घी और एक छटांक शक्कर मिलाकर रोगी का इसमें हाथ लगवाकर मकान की छत पर रखवा दें। यदि कौआ इन चीजों को खा लेगा तो आपका रोगी निश्चित रुप से ठीक हो जाएगा।

यदि कौआ इसे न खाएँ तो कोई दूसरा अन्य उपाय करें। यदि कोआ उपरोक्त वस्तुओं को खा ले तो ब्राह्मण का भोजन कराकर कुछ दान करना चाहिए। तीसरे उपाय के अनुसार, चांदी का एक रुपया, सवा गज लाल कपड़ा, एक किलो तिल, एक किलो चावल, किसी हांडी में डालकर रोगी का उतारा करें और उस हांडी को बहती नदी के किनारे रख आयें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here