नजर उतारने में ये पुराने उपाय हैं अत्यन्त प्रभावी

0
2162

लोग कहते है कि किसी की नजर लग गई है, विशेष तौर पर बच्चों के मामलों में यह कहते सुना जा सकता है। यहां हम आपको नजर उतार के सामान्य घरेलू उपाय बताने जा रहे है, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

पहले उपाय के अनुसार, नारियल को सींकों की झाड़ू हाथ में लेकर जिस किसी की नजर लगने का संभावना हो या लगी हो, उसका नाम लेते हुए बुरी नजर से पीड़ित बच्चे को ऊपर, सिर व हृदय म स्पर्श कराते हुए नजर उतारने की प्रक्रिया करें। इसके बाद उस झाड़ू में से तीन सींके निकाल कर तीन – तीन स्थानों से तोड़कर उन पर थूकते हुए बच्चे ये दूर फेंक दें। इससे उस बच्चे के ऊपर से बुरी नजर का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

Advertisment

दूसरे उपाय के अनुसार, फिटकरी का एक टुकड़ा लें। उसे हाथ में पकड़कर नजर लगे बच्चे के मस्तक पर रखें और मन ही मन उन सभी लोगों के नाम लें, जिनकी नजर लगने की संभावना हो। इसके बाद फिटकरी को बच्चे के ऊपर से पांच बार उतारकर अग्नि में रख दें। अग्नि में पड़ते ही फिटकरी पकने लगेगी। जब वह पूरी तरह से पक जाए तो किसी लकड़ी या चिमटे की सहायता से उसे बाहर निकल लें और इस बात की पूरी सावधानी रखें कि बाहर निकलते समय फिटकरी टूट न जाए।

अब फिटकरी को ध्यानपूर्वक देखें। यदि नजर वास्तव में लगी होगी तो उस पर एक आकृति सी बनी होगी और यह स्पष्ट हो जाएगा कि नजर किसी स्त्री की लगी है या पुरुष की। उस आकृति को देखने के बाद फिटकरी को घर के बाहर रखकर जूते की ऐडी से मसलकर तोड़ दें। ये एक प्राचीन और विख्यात टोटका है। इसके प्रयोग से नजर एक बार में ही उतर जाती है और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here