अगर आपको धन की कमी महसूस होती है। तमाम प्रयासों के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलती है तो हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे है, जिन्हें अपनाकर आप धन-धान्य के कमी को दूर कर सकते हैं। पहला उपाय जो हम आपको बताने जा रहे हैं, वह बहुत ही प्रभावी रहता है और आसान भी कहा जा सकता है। बशर्ते आप हमारे बताये पहले उपाय को नियमित रूप से अपनाए। पहले उपाय के अनुसार, जो व्यक्ति सूती श्वेत वस्त्र धारण करके, श्वेत ऊन से निर्मित आसन पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके लाल मूंगे की बनी माला से निम्न उल्लेखित मंत्र का जप करेगा। वह इस मंत्र का जप वर्ष भर करेगा तो वर्ष के बारहों महीने उसे धन का अभाव कभी नहीं रहेगा।
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं क्रौं ॐ घण्टाकर्ण महावीर ।
लक्ष्मी पूरय पूरय सुखं – सौभाग्य कुरू कुरू स्वाहा । ।
दूसरा उपाय भी अत्यन्त प्रभावी माना जाता है। दूसरे उपाय के अनुसार, पहली संतान ( पुत्र ) की नाल को सुखाकर अंगूठी में रखवाकर धारण करने से या गल्ले या तिजोरी में रखने से धन – सम्पत्ति बढ़ती है।
तीसरा उपाय भी प्रभावी माना जाता है।
रवि पुष्य योग में कौए का दाहिना नाखून किसी ताबीज में रखकर धारण करने से धनाभाव कदापि नहीं रहता है।