बुरी दृष्टि को लेकर अक्सर हम कहते-सुनते रहते हैं। बच्चों से बड़ों तक को बुरी दृष्टि के प्रभाव में होने की बातें सुनी जाती हैं। हम आपको इससे बचने के सामान्य उपाय आपको बताने जा रहे हैं। यह उपाय प्रभावी भी हैं। यह उपाय अपनाकर आप बुरी दृष्टि के प्रभाव से बच सकते हैं।
सबसे पहले हम आपको बच्चों को बुरी दृष्टि के प्रभाव से कैसे बचाया जाए, यह बताते हैं, इस उपाय के अनुसार, भूत – प्रेत से बचाने के लिए बच्चों के गले में काले रंग के धागे में चांदी का चंद्रमा, ताम्बे का सूर्य, शेर का नाखून आदि की माला गले में पहनाते हैं। इससे लाभ होता है।
बुरी नजर से बचने का अब दूसरा उपाय जानिये, अगर भोजन करते समय भी किसी व्यक्ति की बुरी नजर लग जाती है तो इमली की तीन छोटी डालियों को लेकर आग में जलाकर नजर लगे व्यक्ति के माथे पर से इक्कीस बार घुमाकर पानी में बझा देते हैं और उस पानी को रोगी पर छिड़कने से नजर दोष दूर होते देखा गया है। तीसरे उपाय के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी के कंधे का सिदूर लाकर नजर जगे हुए व्यक्ति के माथे पर लगाने से पुरी दृष्टि का प्रभाव दूर होता है।