आजकल घरों के रसोईघर में भोजन परोसने के लिए खिड़की बना दी जाती है, ऐसा अक्सर जगह के अभाव के चलते किया जाता है, लेकिन अगर आपके घर में ऐसे स्थान पर खिड़की बनी है, तो आपको फेंगशुई की इस सलाह को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। जिससे आपके घर में सुख- शांति रहे। आइये, जानते हैं कि क्या है वह सलाह।
आजकल घरों में जगह की कमी के कारण रसोईघर में भोजनकक्ष की ओर ऐसी खिड़की बना दी जाती है, जिसमें से सीधे भोजन पहुंचा दिया जाए। इन खिड़कियों के प्रयोग में एक सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। जब इन खिड़कियों का प्रयोग न करना हो तो इन्हें बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से प्रत्येक कमरे में ची ‘ का संतुलित प्रवाह बना रहेगा। इन खिड़कियों का प्रयोग न किए जाने के दौरान इन पर गमला रखा जा सकता है । इस प्रकार आप ऐसे दोष से मुक्ति पा सकते हैं।
Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।