योगी ने की वृन्दावन व मथुरा में साधु-सन्तों से भेंट

0
394

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा के वृन्दावन स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेण्टर में साधु-सन्तों से भेंट की।

योगी ने कहा कि भारत में सन्तों की परम्परा समृद्धशाली रही है। जब देश का कोई भी पक्ष सुप्त अवस्था में होता है, तो उसे जागृत अवस्था में लाने के लिए सन्त शक्ति समय-समय पर अपने स्वरूप दर्शन व मार्गदर्शन से प्रेरित करती रही है। सन्तों ने अपना आशीर्वाद केवल मानव मात्र ही नहीं, जीवों को भी दिया है। उन्होंने प्रयागराज कुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि इसको दिव्य व भव्य बनाने के लिए सन्तों के साथ बैठक कर उनके सुझाव प्राप्त किए।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान रामदेवानन्द सरस्वती महाराज, फूलडोल बिहारी दास महाराज, बलराम दास, सुंदरदास, ब्रज बिहारी राज, वृन्दावन दास, सुतीक्षण नंद महाराज, रामप्रवेश दास, सच्चिदानंद महाराज, गोपी दास तमाल, कृष्णदास, पुरुषोत्तम दास, बह्मचारी रामस्वरूप दास सहित अन्य सन्तों ने कुम्भ के विषय में अपने-अपने सुझाव दिए। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने ब्रज के सन्तों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं साधु-सन्त उपस्थित थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here