लखनऊ जंक्शन से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 25 मार्च से मैहर स्टेशन पर रूकेगी 

0
1028

लखनऊ। रेलवे प्रशासन नवरात्रि के अवसर पर लखनऊ जंक्शन से रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव 25 मार्च से आठ अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर करेगा। इससे यात्रियों की आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव  25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मैहर स्टेशन पर किया जाएगा। नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव दो मिनट के लिए किया जाएगा।

रायपुर से वापसी में भी इस ट्रेन का ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने  लखनऊ जंक्शन, चारबाग, गोरखपुर, बस्ती और गोण्डा सहित कई  स्टेशनों पर गुरूवार से 30 अप्रैल तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम  बढ़ाकर 50 रूपए कर दिए गए हैं। पहले यह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपए में मिलते थे। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अस्थाई तौर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं ताकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम हो सके।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here