लखनऊ। रेलवे प्रशासन नवरात्रि के अवसर पर लखनऊ जंक्शन से रायपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव 25 मार्च से आठ अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर करेगा। इससे यात्रियों की आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरूवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन से चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच मैहर स्टेशन पर किया जाएगा। नवरात्रि के अवसर पर मैहर स्टेशन पर गरीब रथ एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव दो मिनट के लिए किया जाएगा।
रायपुर से वापसी में भी इस ट्रेन का ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन, चारबाग, गोरखपुर, बस्ती और गोण्डा सहित कई स्टेशनों पर गुरूवार से 30 अप्रैल तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रूपए कर दिए गए हैं। पहले यह प्लेटफॉर्म टिकट 10 रूपए में मिलते थे। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अस्थाई तौर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए हैं ताकि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम हो सके।