जया किशोरी जी – किसी फिल्म सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं इनके फॉलोवर्स

0
13274

ये हैं जया किशोरी जी जिनका जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ गॉव के एक गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ. जया किशोरी भगवान कृष्ण की भक्त हैं. इनके गुरु बचपन में उन्हें राधा कहकर बुलाते थे. जानें- जया किशोरी जी के बारे में.

साध्वी जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं। जया का जन्म 1996 में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। इस नाते परिवार में भी पूजा पाठ का माहौल रहता था। जन्म के कुछ साल बाद से ही साध्वी जया का झुकाव श्री कृष्ण की तरह रहा। भले ही जया भक्ति में लीन रहती हों फिर भी उन्होंने पढ़ाई को जारी रखा। साध्वी जया ने कोलकाता के महादेवी बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि, उन्होंने भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है।

Advertisment
  • जया किशोरी ‘नानी बाई का मायरा, नरसी का भात’ कार्यक्रम करती हैं.
  • घर में भक्ति का माहौल होने की वजह से बचपन में ही केवल 6 साल की कम उम्र में ही भगवान कृष्ण के लिए उनके मन में प्रेम जागृत हो गया.
  • सिर्फ 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था.
  • 10 साल की छोटी उम्र में जया ने सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों के मन में अपनी जगह बनाई थी.
  • उन्होंने धर्म के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और इसलिए अपनी स्कूली शिक्षा भी जारी रखी.

पावन सप्त सरिता में गोदावरी: महापुण्यदायी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here