कमलनाथ के इस्तीफे पर शिवराज बोले- सत्यमेव जयते, सिंधिया बोले- सच्चाई की हुई जीत

0
355

मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी संकट से पहले कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी 15 महीने की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और भाजपा-ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। वहीं उनके पद से इस्तीफे के बाद सिंधिया ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मध्यप्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेव जयते।’

Advertisment

शिवराज बोले- सत्यमेव जयते

भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से कमलनाथ के इस्तीफे के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘सत्यमेव जयते!’

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here