फिल्मकार राघव लॉरेंस का कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीन करोड़ रुपये का डोनेशन

0
1550

मुंबई। भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों से डोनेशन की अपील थी जिसके बाद तमाम सेलेब्रिटीज आगे बढ़कर डोनेशन कर रहे हैं। अब इस लिस्‍ट में अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ को डायरेक्ट कर रहे निर्देशक राघव लॉरेंस का नाम भी जुड़ गया है। दक्षिण भारतीय फिल्मकार राघव लॉरेंस कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन करोड़ रुपये डोनेशन देने जा रहे हैं।

राघव लॉरेंस ने टि्वटर पर एक पोस्ट में बताया कि उनकी अगली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ बनने जा रही है। इसमें वह एक्टिंग करेंगें। इस फिल्म के लिए राघव को एडवांस मिल चुका है। इस एडवांस में से वह तीन करोड़ रुपए कोरोना वायरस से लड़ाई में दान करेंगे। उनका कहना है कि इस राशि में से पीएम फंड में 50 लाख, तमिलनाडु सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख, 50 लाख एफईएफएसआई यूनियन को, 50 लाख डांसर्स यूनियन को, 25 लाख रुपए दिव्यांगों के लिए दिए जाएंगे। इस राशि में से 75 लाख रुपए उनके गृह नगर के दैनिक वेतनभोगियों और लोगों को दिए जाएंगे।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here