सपने में मकड़ा या मकड़ी देखने का क्या है अर्थ

0
3000

हर सपने का अपना अर्थ होता है, वह भविष्य का संकेत देता है, बस हम उसके संकेत को समझ सके। स्वप्न के बारे में शास्त्रों में उल्लेख किया गया है, आइये आज हम सपने में मकड़ा या मकड़ी देखने का संकेत है, इसे जानने का प्रयास करते है।
अगर कोई पुरुष सपने में मकड़ा देख तो उसके व उसकी सम्पति के लिए दुष्ट लोगों की ओर से खतरा है। यही सपना कोई स्त्री देखे तो उसके गर्भ के सम्बन्ध में गड़बड़ हो सकती है। सपने में मकड़ा या मकड़ी को अपना जाल बुनते देखना बताता है कि द्रष्टा को अपने उद्योग में कठिन परिश्रम के बाद अन्ततोगत्वा सफलता प्राप्त होगी। यदि काई विवाहित स्त्री यह सपना देखें तो प्रसव समय वह बहुत कष्ट के बाद सुन्दर बालक को जन्म देगी। यदि काई व्यापारी यह स्वप्न देखे तो उसका व्यापार दूर- दूर के देशों तक फैलेगा और उसके लिए भारी चिन्ताएं उत्पन्न करेगा।
यही सपना कोई रागी देखता है तो समझों यह भयकर बीमारी के दौर में गुजरेगा लेकिन अन्तत: उसे रोग से छुटकारा मिल जाएगा। अगर सपने में मरा हुआ मकड़ा दिखे तो द्रष्टा को चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। अगर किसी को स्वप्न में मकड़ा किसी मक्खी को पकड़ता दिखे तो समझो द्रष्टा निकट भविष्य में ही किमी भयंकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है । अगर कोई सपना देखे कि उसने अपने शरीर पर रगड़ कर मकड़ा मार दिया है तो यह उसके अच्छे स्वास्थ्य का द्योतक है। स्वप्न में मकड़ी को कुचल कर चलना बुरा है और द्रष्टा के परिवार के लिए आपत्ति का सूचक है। यदि स्वप्न में छत में या किसी अन्य ऊंचे स्थान से द्रष्टा के शरीर पर मकड़ा गिर पड़े तो यह दुर्भाग्य का द्योतक है। इस तरह का सपना देखने वाले को तत्काल किसी विद्बान ब्राह्मण से विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना चाहिए। आम तौर पर किसी भी बुरे परिणाम वाले सपने को देखकर ऐसा करना उचित होता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here