इस्लामाबाद। कोरोना महामारी के फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब यह विश्व के प्रमुख देशों में फैल गई है। कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है और कई देशों में लॉकडाउन को बढ़ा भी दिया गया है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ घरों में रहने का आग्रह किया गया है।पाकिस्तान की दुर्दशा हो रही है।पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढता जा रहा है और देश में संक्रमण प्रभावित मरीजों का उपचार कर रहे डाॅक्टरों, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी तो बड़ी संख्या में चपेट में आ ही रहे है, सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल के भी संक्रमित होने से दहशत व्याप्त है। मंगलवार के आंकडों में संक्रमित की संख्या 14 हजार को पार कर 14057 और मरने वालों की 292 पर पहुंच गई। सिंध प्रांत के गवर्नर श्री इस्माइल ने स्वयं ट्विटर पर संक्रमण से प्रभावित होने की जानकारी दी है। पाकिस्तान में ,पंजाब,सिंध और खैबर पख्तूनख्वा कोरोना के बडे हाॅटस्पाट बन चुके है। इधर, एसोसिएट प्रेस आफ पाकिस्तान(एपीपी) कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रशीद भाटी की कोरोना वायरस से मौत हो गई।
समाचार संगठन की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि श्री भाटी पिछले कई दिनों से वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था। बयान में कहा गया है कि श्री भाटी 1984 से एपीपी से जुडे थे। इससे पहले उन्होंने नवा-ए-वक्त और पाकिस्तान प्रेस इंटरनेशनल समेत विभिन्न समाचार संगठनों में कार्य किया। तब्लीगी जमात के सक्रिय सदस्य संभवतः एक तब्लीग यात्रा के दौरान संक्रमण की चपेट में आए। वह एक माह पहले बीमार हुए और कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें रावलपिंडी के एक क्वारंटीन केंद्र में भर्ती कराया गया।
एपीपी न्यूज़ के निदेशक शफीक कुरैशी ने समाचारपत्र डाॅन के साथ बातचीत में कहा कि श्री भाटी कोरोना पाॅजिटिव थे और रावलपिंडी मूत्रविज्ञान संस्थान में दस-बारह दिन से उनका उपचार चल रहा था।
पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और उपचार सुविधाओं एवं बचाव उपायों के अभाव में पत्रकारों के वायरस संक्रमित होने का जोखिम है। शनिवार को पाक के कब्जे वाले क्षेत्र के दो मीडियाकर्मी एक पत्रकार और एक कैमरामैन कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।पंजाब में संक्रमित सबसे अधिक 5640 तो खैबर पख्तूनख्वा में सर्वाधिक 104 की संक्रमण जान ले चुका है। कराची में छह पुलिस निरीक्षक समेत 51 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं।
पंजाब में कोरोना 91 लोगों की जान ले चुका है। सिंध प्रांत में 4956 संक्रमित और 85 की मृत्यु हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में 1984 संक्रमण प्रभावित हैं। बलूचिस्तान में 853 संक्रमित और 13 की मौत हुई है। गिलगिट बाल्टिस्तान में 320 संक्रमण की चपेट और तीन जान गंवा चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में 245 संक्रमित और तीन की मौत हुई है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 59 संक्रमण की जद में है।
इससे पहले 26 अप्रैल को पाकिस्तान में कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे 92 डाॅक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं और इन्हें मिलाकर 345 स्वास्थ्यकर्मी इसके शिकार हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य से जुडे विशेष सलाहकार डाॅ. जफर मिर्जा स्वीकार कर चुके हैं कि अब देश में कोरोना वायरस के मामले स्थानीय संपर्क के आ रहे हैं।