जम्मू। पाकिस्तान सेना ने आज तड़के चार बजे भी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी की। इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को पुंछ जिले और राजौरी तथा 29 अप्रैल को पुंछ जिले भी गोलीबारी की थी। पाकिस्तान की सेना एक बार संघर्ष विराम का उल्लघंन करते हुए सीमा रेखा के नजदीक राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के सोमवार को गोलीबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने चार बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से 24 अप्रैल को राजौरी जिले में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की गयी गोलीबारी में कई घरों की भारी नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा 21 अप्रैल को भी पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के किरनी सेक्टर में गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उललघंन किया था तथा 17 और 12 अप्रैल को भी बिना किसी उकसावे के गाेलीबारी की थी।