कोरोना: कानपुर में पांच नये मामले, छह की मृत्यु

0
261

कानपुर। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब तक पाये गये कुल 269 मामलों में 33 स्वस्थ हो चुके है जबकि छह की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह अब 230 एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले आने के बाद जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 269 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कानपुर मेडिकल कालेज की लैब्स में भेजे गये नमूनों में चार संक्रमितों की पहचान हुयी है जबकि एक मामला निजी लैब्स से सामने आया है। इनमें एक एक मरीज कर्नलगंज,दलेलपुरवा और मुन्नापुरवा और दो हाटस्पाट कुलीबाजार के हैं। उन्होने बताया कि आज जिले के कंटेन्मेंट क्षेत्रों में 192 टीमों ने गुजैनी,किदवईनगर,गीतानगर,अनवरगंज मोहल्लों में 14417 घरों में भ्रमण किया जिसमें 11 संदिग्ध लक्षणों वाले,पांच लक्षण विहीन और छह धनात्मक केसों के संपर्क वाले चिन्हित किये गये। कुल 22 व्यक्तियों की जांच करायी जायेगी।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here