मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। “कोरोना वायरस” को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर शाम जारी किया प्रदेश की वर्तमान स्थिति का आंकड़ा जारी किया।
प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आज कोरोना पॉजीटिव के 163 नये मामले आये हैं।प्रदेश के 71 जिलों तक अपनी उपस्थित करा चुके कोरोना पॉजीटिव के अब तक 3373 लोग मिल चुके हैं। जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय रोगियों की संख्या1800 है। प्रदेश में अब तक 43,602 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखे हैं।प्रदेश में 103953 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली है।प्रदेश में कुल 187739 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 9003 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।शुक्रवार की शाम 6:00 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3214 केसों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है। आगरा में 706, लखनऊ में 247, गाजियाबाद में 126, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 211, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 294, पीलीभीत में 4, मुरादाबाद में 120, वाराणसी में 78, शामली में 29, जौनपुर में 9, बागपत में 21, मेरठ में 196, बरेली में 11, बुलन्दशहर में 61, बस्ती में 35, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 9, फिरोजाबाद में 184, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 203, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 18, महराजगंज में 7, हाँथरस में 9, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 47, औरैय्या में 13, बाराबंकी में 2, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 33, सीतापुर में 22, प्रयागराज में 18, मथुरा में 47, बदायूँ में 17, रामपुर में 28, मुजफ्फरनगर में 26, अमरोहा में 34, भदोहीं में 2, कासगंज में 4 व इटावा में 3, संभल में 27, उन्नाव में 3, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 30, मैनपुरी में 11, गोंडा में 11, मऊ में 1, एटा में 9, सुल्तानपुर में 4, अलीगढ़ में 53, श्रावस्ती में 9, बहराइच में 17, बलरामपुर में 2, अयोध्या में 1, जालौन में 10, झाँसी में 20 व गोरखपुर में 3, कानपुर देहात में 2, सिद्धार्थनगर में 19, देवरिया में 3, महोबा में 2, कुशीनगर में 2, अमेठी में 5, चित्रकूट में 3 व आज फतेहपुर में भी 2 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कोरोना के “163” नए पॉजिटिव केस पाए गए, जनपदवार विवरण इस प्रकार है। आगरा में 37, लखनऊ में 3, गाज़ियाबाद में 6, गौतमबुद्धनगर में 15, मुरादाबाद में 6, वाराणसी में 4, शामली में 2, मेरठ में 24, बस्ती में 2, हापुड़ में 2, गाजीपुर में 1, फिरोजाबाद में 7, बिजनौर में 9, मथुरा में 5, भदोहीं में 1, उन्नाव में 1, कन्नौज में 1, मैनपुरी में 1, अलीगढ़ में 2, बहराइच में 5, जालौन में 20, गोरखपुर में 1, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 1, चित्रकूट में 3 व हमीरपुर, ललितपुर एवं फर्रुखाबाद में 1-1 नए केस सामने आए हैं। अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1499 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। जिसका जिलेवार विवरण इस प्रकार है। आगरा से 267, लखनऊ से 179, गाजियाबाद से 75, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 121, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 53, पीलीभीत से 3, मुरादाबाद से 90, वाराणसी से 21, शामली से 27, जौनपुर से 5, बागपत से 16, मेरठ से 65, बरेली से 7, बुलन्दशहर से 43, बस्ती से 24, हापुड़ से 21, गाजीपुर से 6, आज़मगढ़ से 8, फ़िरोज़ाबाद से 83, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 127, शाहजहांपुर से 1, बाँदा से 3, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 3, रायबरेली से 33, औरैय्या से 12, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 24, सीतापुर से 19, प्रयागराज से 1, मथुरा से 6, बदायूं से 13, रामपुर से 20, मुजफ्फरनगर से 19, अमरोहा से 26, भदोहीं से 1, कासगंज से 3, इटावा से 2, संभल से 6, उन्नाव से 1, कन्नौज से 4, सन्तकबीरनगर से 2, मैनपुरी से 4, गोण्डा से 2, मऊ से 1, एटा से 3, सुल्तानपुर से 1, अलीगढ़ से 11, श्रावस्ती से 3, बहराईच से 8 व बलरामपुर से 1 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया जा चुका है। यूपी में अभी तक कोरोना से कुल 74 मौतें हुईं हैं। जनपदवार विवरण इस प्रकार है।प्रयागराज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, कानपुर देहात, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलन्दशहर, लखनऊ, वाराणसी व श्रावस्ती में 1-1,गौतमबुद्धनगर, झांसी व गाज़ियाबाद में 2-2, अलीगढ़ में 3, फिरोजाबाद व मथुरा में 4-4, कानपुर नगर में 6, मुरादाबाद में 7, मेरठ में 11 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 21 मौतें हुईं है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।