पुरी रथ यात्रा पर कोरोना का असर, निर्माण सेवक रहेंगे 45 दिन आइसोलेशन में

0
694

पुरी । रथों के निर्माण में 12 दिनों की देरी के कारण तेजी सेे रथ निर्माण के लिये दो पालियों में कार्य किया जा रहा है।
परंपरागत रूप से रथों का निर्माण अक्षय तृतीया से शुरू हो जाता है।

Advertisment

इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन दिशा निर्देशों और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरु हुआ है। कोरोन वायरस के प्रकोप के कारण ओडिशा की वार्षिक रथ यात्रा के लिये तीनों रथों का निर्माण करने वाले 200 बढ़ई, रूपकार, भोई सेवक, दर्जी और विश्वकर्मा 45 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे।
श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक विकास अजय कुमार जेना ने कहा कि सभी तीनों रथों के निर्माण होने तक ये सभी अपने परिवारों से अलग तीन मंदिर द्वारा संचालित होटलों में रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन सेवकों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेवादार को व्यक्तिगत किट प्रदान की गई और उन्हें नाश्ता, दोपहर का भोजन, टिफिन, रात का खाना और मास्क दिया गया है। उनके बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए। इसके लिए उन्हें होटलों से यार्ड तक प्रतिदिन परिवहन प्रदान किया जा रहा है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here