पाकिस्तानी सेना के एक गुट का अलकायदा से संबंध हैं: ओबामा

0
358

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब पहले ही भारत में सियासी हलचल मचाये हुए है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जो टिप्पणी की गई है, उससे देश में भाजपा को राहुल गांधी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। इस किताब में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर भी तमाम बातें की गई है।

इन बातों को लेकर जहां कांग्रेस मुखर है तो भाजपा भी शब्दों के तीर चलाने में पीछे नहीं है। बराक ओबामा की इस किताब ने देश में तो हलचल मचाई हुई है, लेकिन अब पाकिस्तान मैं भी सियासी हलचल बढ़ सकती है क्योंकि इस किताब में पाकिस्तान और अल कायदा के संबंधों को लेकर टिप्पणी की गई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी नयी किताब में कहा है कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान से पाकिस्तान को पूरी तरह से अनभिज्ञ रखा गया था क्योंकि उन्हें पता था कि पाकिस्तानी सेना के एक गुट का अलकायदा से संबंध हैं।

Advertisment

श्री ओबामा ने ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ नामक अपनी नयी किताब में इस बात का खुलासा किया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे से भारत और अफगानिस्तान के उस पक्ष को बल मिलता है, जिसमें पाकिस्तान पर यह आरोप लगाये है कि वह अपनी रणनीतियों को लागू करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों का सहारा लेता है।
श्री ओबामा ने अपनी किताब में कहा कि ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान के बारे में पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। उन्होंने कहा है कि यदि जानकारी दी जाती तो अभियान असफल हो सकता था। उन्होंने पाकिस्तान के एबोटाबाद में छिपे हुए ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए चलाए गए अभियान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी थी।

श्री ओबामा ने कहा कि उन्होंने इस अभियान में पाकिस्तान को शामिल करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था क्योंकि उन्हें पता था कि पाकिस्तानी सेना के एक गुट के अलकायदा और तालिबान से घनिष्ठ संबंध हैं।
पुस्तक के मुताबिक पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ आतंकवादी समूहों का इस्तेमाल करती है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here