अब आसानी से कर सकेंगे माता वैष्णों के दर्शन

0
24730
अब आसानी से कर सकेंगे माता वैष्णों के दर्शन

मोदी सरकार पार्ट-2 की नई पहल

माता वैष्णों देवी की यात्रा अब और आसान बनने वाली है। मोदी सरकार पार्ट-2 बनने और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद यहां जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहे हैं। माता वैष्णों के दर्शन को साल भर में लाखों श्रद्धालु दर्शन-पूजन को पहुंचते है। लेकिन अब तक यात्रा की कठिनाओं के चलते बुजुर्ग लोग बिना भैरों बाबा के दर्शन किए बिना ही वापस लौट जाते थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें – जानिए, क्या है माता वैष्णवी की तीन पिण्डियों का स्वरूप

माता के दरबार तक पहुंचना अब काफी आसान हो सकता है। भैरों बाबा मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए केबल कार की सुविधा पहले ही शुरू की गई है। ठीक उसी तरह अब माता के दरबार तक जाने के लिए भक्तों को केबल राइड सर्विस मिलने वाली है।

अब आसानी से कर सकेंगे माता वैष्णों के दर्शन

श्रद्धालु अब मां वैष्णों के दर्शन रोपवे के सहारे कर सकते हैं। यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए भी फायदेमंद होने वाला है, जिन्हें शारीरिक परेशानी के कारण चढ़ाई करने में समस्या होती है। अब रोपवे की मदद से भक्त सांझी छत तक पहुंच सकते हैं। श्रद्धालु माता के भवन तक सांझी छत से पैदल यात्रा करके जाएंगे। रोपवे की सुविधा को 250 रुपए से शुरू किया जाएगा। इससे समय की बचत होने के साथ ही आप महज 5 से 6 मिनट के अंदर कटरा स्थित बेस कैंप तारकोट से सांझी छत पहुंच जाएंगे। माता के दरबार से भैरो मंदिर जाने के लिए भक्तों को मात्र 80 रुपए के टिकट में केबल राइड मिलेगी। वहीं साढ़े 3 किलोमीटर की यात्रा को आप महज 5 मिनट में पूरा कर सकते हैं। लेकिन यह सुविधा सिर्फ 6 बजे तक ही मिलेगी। इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं और काउंटर पर भी जाकर टिकट खरीद सकते हैं। माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए देश- विदेश से श्रद्धालु आते हैं। अब बुजुर्ग या शारीरिक रूप से अनफिट लोगों को यात्रा में बेहद कठिनाई होती थी, जिसकी वजह से वे दर्शन की अभिलाषा के बावजूद दर्शन करने नहीं पहुंच पाते थे। सरकार की इस पहल के बाद ऐसे भक्त भी माता के दिव्य दर्शन को पहुंच सकेंगे और दैवीय कृपा से उनका मनोरथ पूर्ण होगा।

वैष्णो माता से पूर्व करें कौल कन्धोली व देवा माई के भी दर्शन, बाद में करें भैरव मंदिर के दर्शन

वैैष्णो देवी दरबार की तीन पिंडियों का रहस्य

यह भी पढ़ें – वैदिक प्रसंग: भगवती की ब्रह्म रूपता ,सृष्टि की आधारभूत शक्ति

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here