दुनिया में बदलाव हो रहे हैं। नित नए बदलाव को लेकर समाज में तमाम घटनाएं हो रही है। इन घटनाओं और इनके प्रभाव सम्बन्धित समाचार भी अब सनातन जन न्यूज पोर्टल आपके लिए प्रस्तुत कर रहा है। साथ ही हमारा मूल उद्देश्य भी है, जिसमें गौरवशाली सनातन संस्कृति का ज्ञान आने वाली पीढ़ी को देना है।
सनातन धर्म क्या है?
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत। कलयुग में काल अपनी गति से चलायमान है, वर्तमान में कलयुग का पहला चरण चल रहा है, धर्म प्रभावहीन हो रहा है तो अधर्म का प्रभाव दिन व दिन बढ़ रहा है। धर्म के प्रति आस्था का ह्रास हो रहा है और आडम्बरों को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सनातन धर्म के मूल तत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि भ्रांतियां दूर हो सकें।
यह इसी कड़ी में एक छोटा सा प्रयासभर है। एक और बात कहना श्रेयस्कर प्रतीत हो रहा है कि आज के दौर में भक्ति में जो स्वार्थ का भाव बढ़ रहा है, वह भी इसलिए ही है, क्योंकि लोग सनातन धर्म के मूल तत्व से दूर होते जा रहे है।
– भृगु नागर