तीन महीने बाद आदित्य नारायण ने दिखाया अपनी प्रिसेंस का चेहरा

0
2430

मुंबई। सिंगर आदित्य नारायण और उनकी एक्ट्रेस पत्नी श्वेता अग्रवाल ने 24 फरवरी, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। श्वेता अग्रवाल ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम कपल ने त्विषा नारायण झा रखा है।

नन्हीं परी की किलकारी गूंजने के बाद से ही पूरा नारायमण परिवार सातवें आसमान पर है। त्विषा के जन्म के बाद से ही फैंस उनकी झलक देखने को बेताब थे। वहीं अब लगभग 3 महीने बाद आदित्य नारायण ने अपनी प्रिंसेस की तस्वीर शेयर कर दी है। वैसे तो आदित्य ने 24 अप्रैल को भी पत्नी और लाडली संग एक तस्वीर शेयर की थी लेकिन इसमें त्विषा का चेहरा नहीं दिख रहा था। लेकिन अब आदित्य ने अपने इंस्टा पर त्विषा की पहली सोलो तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उनका चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। शेयर की तस्वीर में तीन महीने की त्विषा एक टोकरी में लेटी नजर आ रही हैं।

Advertisment

व्हाइट आउटफिट में वह बेहद क्यूट लग रही हैं। इस दौरान त्विषा ने सिर पर मैचिंग हेयरबैंड लगाया है। बंद मु_ी किए वह बेहद ही प्यारे अंदाज से कैमरे को निहार रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा-कल 3 महीने! ये है, हमारी खूबसूरत परी त्विषा नारायण झा। फैंस त्विषा की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और खूब प्यार लुटा रहे हैं। इससे पहले बेटी के 2 महीने के होने पर आदित्य ने एक प्यारी सी फैमिली फोटो शेयर की थी।

तस्वीर में सिंगर अपनी पत्नी और बेटी के साथ शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं। नन्हीं त्विषा अपनी मां की गोद में नजर आ रही थीं।श्वेता आदित्य के घुटनों पर बैठ पोज दे रही हैं। यह तस्वीर वाकई में बेहद प्यारी है। इसे शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा था- दो महीने पहले हमारी छोटी सी खुशियों की गठरी, तविशा, इस दुनिया में आई। 10 मार्च 2022 को आदित्य ने अपनी बेटी त्विशा के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी।

फोटो में आदित्य अपनी बच्ची को गोद में लिए नजर आए थे। आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी। दोनों ने एक-दूसरे को 10 सालों तक से डेट करने के बाद सात फेरे लिए थे। कपल की पहली मुलाकात ‘शापितÓ के सेट पर हुई थी। ये आदित्य की बॉलीवुड डेब्यू मूवी थी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here