देश की लघु, मध्यम और स्टार्टअप कम्पनीज़ को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं BSE SME & STARTUP HEAD – अजय ठाकुर

0
11353

बिहार के सहरसा में जन्में अजय ठाकुर भले ही बिहार के बाहर हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपनी मिट्टी की सुगंध याद है | भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में भारत के सबसे बड़े कस्टोडियन में फैले पूंजी बाजार में लगभग 26 वर्षों के अनुभव के साथ एक पेशेवर हैं अजय ठाकुर। क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज द्वारा डिपॉजिटरी की स्थापना, डेरिवेटिव और इक्विटी मार्केट विकसित करना और SME और STARTUP PLATFORM स्थापित करना इनकी प्रमुख भूमिकाएं रही हैं। वह इंडियन मर्चेंट चैंबर की कार्यकारी समिति के सदस्य, भारत SME फोरम के जूरी सदस्य और जीएलए विश्वविद्यालय की सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।

उन्हें क्रमशः 13 मार्च, 2012 और 22 दिसंबर, 2018 को भारत में पहला SME PLATFORM और STARTUP PLATFORM लॉन्च करने का श्रेय दिया गया है। BSE आज भारत में सबसे बड़ा SME PLATFORM है जिसमें 337 कंपनियां सूचीबद्ध हैं और 66 कंपनियां पाइपलाइन में हैं। सूचीबद्ध 337 कंपनियां 17 क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिन्होंने रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ 3,497.52 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। बीएसई ने अपने STARTUP PLATFORM में 10 स्टार्टअप LISTED किए हैं,जिसमे बिहार से NIKS TECHNOLOGY LIMITED भी शामिल है, STARTUP PLATFORM ने बाजार पूंजीकरण 100 करोड़ रुपये के साथ 34.62 करोड़ जुटाए हैं। अन्य 5 स्टार्टअप हैं जो सूचीबद्ध होने के लिए पाइपलाइन में हैं। इन प्लेटफार्मों की सफलता को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा पहचाना और सराहा गया है|

Advertisment

वह दिसंबर 1996 में BSE में प्रमुख – मध्यस्थता और व्यवसाय विकास के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बीएसई के डेरिवेटिव सेगमेंट को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश भर में क्षेत्रीय केंद्र खोलने में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वर्तमान में अजय ठाकुर HEAD BSE SME & STARTUP इन सेगमेंट के विकास के लिए जिम्मेदार हैं।

अजय ठाकुर भले ही बिहार के बाहर हैं लेकिन आज भी बिहार के बेहतर FUTURE के लिए सोचते है और जितना हो सकता है उतना सपोर्ट बिहार के कंपनी को करते है। इनका सपना है बिहार में भी LISTED कंपनी ज्यादा से ज्यादा हो जिससे वो भी बाजार पूंजीकरण का फायदा उठाकर अपने बिज़नेस को नई ऊंचाई तक लेकर जाये।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here