अखंड दीप का सदा से अपना महत्व रहा है। अखंड दीपक घर के पूजा स्थल में जलाने से समृद्धि आती है। आइये, जानते हैं कि अखंड दीपक कहां जलाना श्रेयस्कर होता है। अखंड दीपक को पूजा स्थल के आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व में जलाने से शुभता प्राप्त होती है। इसकी वजह यह है कि यह दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है।
यह भी पढ़ें- इस दिशा में करेंगे पूजा तो जल्द सुनेगा ईश्वर
Advertisment
आग्नेय कोण में दीपक जलाए रखने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। घर में सुख समृद्धि बढ़ती है। शांति का माहौल रहता है। अगर संध्याकाल पूजन-अर्चन के साथ घी का दीपक जलाया जाता है तो घर के सदस्यों को प्रसिद्धि प्राप्त होती है। रोग व क्लेश दूर होते हैं।
देवी के पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कहां रखें
देवी के पूजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को आग्नेय कोण में ही रखना श्रेयस्कर होता है।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।