अपराध क्षमा के लिए शक्तिशाली मंत्रहमारे जीवन में अपराध जाने- अनजाने अपराध हो जाते हैं। जिनका फल हमे इस व आगामी जीवन में भुगतान पड़ता है। कर्मों का फल का हर जीव को भुगतना ही पड़ता है, लेकिन अगर सच्चे हृदय से प्रभु से क्षमा याचना की जाए तो प्रभु अत्यन्त दयालू है। वह भक्त पर दया दृष्टि डाल देते हैं। इससे उसको कल्याण की प्राप्ति होती है। इसके लिए हम राम चरित मानस से सम्बन्धित एक मंत्र आपको बताने जा रहे है, जो कि निश्चित तौर पर प्रभावी है। इस मंत्र के जप प्रभाव से मनुष्य को संकटों से मुक्ति मिलती है। उसका कल्याण होता है। मंत्र जप शुरू करने से पूर्व भगवान गणपति को नमन कर लेना चाहिए। मान्यता है कि भगवान का पूजन कर यदि कोई भी कार्य किया जाए तो वह निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होता है।
मंत्र है-
अनुचित बहुत कहेउॅँ अग्याता।
छमहु छमा मंदिर दोउ भ्राता।।
मंत्र को सिद्ध करने की विधि-
गुरुवार वाले दिन से पीले चंदन की माला पर इस मंत्र को एक हजार बार प्रतिदिन पढ़ें और चालीस वें दिन रामायण का पाठ करके अपने पहने हुए वस्त्रों का दान कर दीजिए। इस तरह से मंत्र के प्रयोग से अपराध क्षमा करवाया जाता है। पूर्ण भक्तिभाव से जप करना चाहिए।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।