नयी दिल्ली 25 मार्च (एजेंसी)। सेना ने उसके एक मानवरहित यान के चीन के क्षेत्र में घुसने और उसे चीन की सेना द्वारा हैक किये जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा है कि यह निराधार तथा तथ्यात्मक रूप से गलत है।
सेना ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा , “ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि भारतीय सेना का रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट (आरपीए) पूर्वी थिएटर में चीनी क्षेत्र में घुस गया। लेख में यह भी दावा किया गया है कि आरपीए को पीएलए ने हैक कर लिया था। यह स्पष्ट किया जाता है कि लेख पूरी तरह से निराधार और तथ्यात्मक रूप से गलत है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।”
सेना ने मीडिया से इस तरह की भ्रामक और गलत सूचना से बचने का आग्रह किया है। सेना ने कहा है, “ हम मीडिया और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे असत्यापित और भ्रामक सामग्री को प्रसारित करने से बचें, जिससे सार्वजनिक डोमेन में अनावश्यक अलार्म और गलत सूचना उत्पन्न हो सकती है।”
बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना अपनी सभी संपत्तियों की सुरक्षा और संचालन अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
चैत्र नवरात्रि में हाथी पर सवार होकर आ रहीं मां दुर्गा, बने हैं दुर्लभ योग
पावन सप्त सरिता में पतितपावनी गंगा: पूजन- स्नान से मिलता है भक्तों को अक्षय पुण्य