लखनऊ। मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज की जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोलते हुए जमकर पथराव किया और डॉक्टरों की टीम को बुरी तरह घायल कर दिया। नागफनी क्षेत्र के इस मामले में जब पुलिस में हस्तक्षेप किया, तो पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई इसके साथ ही 2 एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है। घायल डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम का इलाज किया जा रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है और क्षेत्र में धरपकड़ चल रही है।
यह भो पढ़ें- धार्मिक लेख
वहीं इस घटना को मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिया है और हमला करने वालों पर एनएसए लगाने के साथ ही क्षतिग्रस्त किए गए सामान की कीमत भी उन्हीं से वसूल करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंच गए हैं। बताया जाता है इस क्षेत्र में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है।