बाल गिरना, फरास, गंजेपन और बाल काले करने के उपाय

0
1378
बाल गिरना, फरास, गंजेपन और बाल काले करने के उपाय

बाल गिरना, फरास ( Dandruff )- ( 1 ) एक नीबू के रस में तीन चम्मच चीनी, तीन चम्मच पानी मिलाकर, घोलकर बालों की जड़ों में लगाकर एक घण्टे बाद अच्छे साबुन से सिर धोने से फरास दूर हो जाती है। बाल गिरना बन्द हो जाते हैं।

( 2 ) सिर में नीबू की रस भरी फाँक रगड़कर स्नान करने से बाल गिरना बन्द होते हैं। रूसी दूर हो जाती है और बालों में चमक भी आ जाती है।

Advertisment

गंजापन– ( 1 ) नीबू के बीजों पर नीबू निचोड़कर, पीसकर बाल उड़ी जगह ( गंज ) पर लेप करें। चार – पाँच महीने लगातार लगाने पर बाल उग आते हैं। नीबू के रस में आँवला पीसकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल जल्दी बढ़ते हैं।

( 2 ) तीन चम्मच चने के बेसन में एक नीबू का रस, थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाकर गंज पर लेप करके सूखने पर धोयें। फिर समान मात्रा में नारियल का तेल, नीबू का रस मिलाकर सिर में लगायें। बाल आ जायेंगे।

( 3 ) बाल शैम्पू करने के बाद एक मग पानी में एक नीबू का रस निचोड़कर अन्तिम बार उस पानी से बालों को धोयें। इससे बाल चमक उठेंगे। दो मग पानी में नीबू का रस डालें और फिर इसे बालों में अच्छी तरह से मलें थोड़ी देर के बाद बालों को साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से बालों की चमक स्वाभाविक रूप से बढ़ती है और उनका झड़ना टूटना भी रुकता है। चाय पानी में उबालकर छान लें, उसमें एक नीबू का रस मिलायें शैम्पू करने के तुरन्त बाद इससे बालों को धोयें। इससे रूखे बालों में चमक आ जायेगी।

बाल काले करना व अन्य रोग- नीबू के रस में पिसा हुआ आँवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं। इससे बालों के अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।

बाल काले करना – ( 1 ) एक नीबू का रस, दो चम्मच पानी, चार चम्मच पीसा हुआ आँवला मिला लें। यदि पेस्ट नहीं बने तो पानी और मिला लें। इसे एक घण्टा भीगने दें। फिर सिर पर लेप करें। एक घण्टे बाद सिर धोयें। साबुन, शैम्पू धोते समय नहीं लगायें। धोते समय पानी आँखों में नहीं जाये इसका ध्यान रखें। यह प्रयोग हर चौथे दिन करें। कुछ महीनों में बाल काले हो जायेंगे।

( 2 ) पाँच नीबू निचोड़े छिलकों को छाया में सुखाकर कूट कर सौ ग्राम नारियल के तेल में डालकर सात दिन धूप में रखें। नित्य एक बार हिला दें फिर छानकर नित्य बालों की जड़ों में लगायें बाल काले, घने हो जायेंगे। मिनट बाद तेल मिलाकर लगायें। बाल काले, घने हो जायेंगे।\

बाल गिरना, फरास, गंजेपन और बाल काले करने के उपाय

Remedies for hair fall, alopecia, baldness and blackening of hair
baal girana, pharaas, ganjepan aur baal kaale karane ke

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here