महामृत्युंजय का पाठ करने पर होता है दोषों का नाश

0
1350
महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव का प्रभावशाली मंत्र है। इसके प्रभाव और शक्तियों का वर्णन कई पुराणों में मिलता है। शिवपुराण के अनुसार, इस मंत्र के पाठ से मनुष्य की सभी बाधाएं और परेशानियां खत्म हो जाती हैं। रोज रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का पाठ करने से अकाल मृत्यु (असमय मौत) का डर दूर होता है। 

 

यह भी पढ़ें अकाल मृत्यु से मुक्ति दिलाता है महामृत्युंजय मंत्र

Advertisment

त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु व महेश यानी शिव। त्रिदेवों में भगवान शिव यानी शंकर को भोलेनाथ कहा जाता है, यदि श्रद्धा भाव से युक्त होकर इनकी अराधना की जाए तो यह शीघ्र प्रसन्न होते हैं। आदि पुरुष भूतभावन भगवान शंकर का पूजन-अर्चन यदि सावन में किया जाए तो वे भक्त पर अतिशीघ्र कृपा करते हैं।

 

ऐसे भगवान भोलनाथ का पूजन अर्चन यदि सावन के सोमवार के अवसर पर किया जाता है तो भूतभावन भगवान शंकर की कृपा अतिशीघ्र प्राप्त होती है। इसमें संशय नहीं है। यदि सावन के पावन महीने में महामृत्युंजय मंत्र से भोलेनाथ का सुमिरन किया जाता है तो नि: संदेह भक्त को कल्याण की प्राप्ति होती है। भगवान शंकर की कृपा से मृत्यु को भी टाला जा सकता है। भगवान शंकर के पावन महामंत्र महामृत्युंजय को संजीवनी मंत्र भी इसलिए कहा जाता है।

महामृत्युंजय से होता है इन दोषों का नाश

महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करने से मांगलिक दोष, नाड़ी दोष, कालसर्प दोष, भूत-प्रेत दोष, रोग, दुःस्वप्न, गर्भनाश, संतानबाधा कई दोषों का नाश होता है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत

यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here