भक्त वत्सल भगवान श्री राम दर्शन का मंत्र

0
6139

भक्त वत्सल भगवान श्री राम के दर्शन की अभिलाषा है तो निम्न उल्लेखित प्रभावशाली मंत्रों का प्रयोग कर आप अपने इष्ट के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए ये अत्यन्त प्रभावी मंत्र है। इन्हें प्रयोग में लाने से देव दर्शन की अभिलाषा पूर्ण होती है। हालांकि ईश्वर भावना को देखता है, इसलिए जरूरी है कि देव की अराधना में मन-वचन- कर्म से सात्विक होना अत्यन्त आवश्यक है।

Advertisment

भगवान की श्री राम के दर्शन की अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए आपको मन-वचन-कर्म से सात्विक होना आवश्यक है, साथ ही देव के प्रति समर्पण भाव भी होना चाहिए। पूर्ण आस्था और श्रद्धा से देव का नमन करना चाहिए, तभी आपको देव दर्शन के दुर्लभ आनंद की प्राप्ति होती है।

1- प्रभु राम के दर्शन का प्रयोग-1

भगत बछल प्रभु कृपा निधाना।
बिस्ववास प्रगटे भगवाना।।
राम नवमी वाले दिन किसी वट वृक्ष के नीचे बैठकर इस मंत्र के दस हजार जप करें। इसके बाद प्रतिदिन इस मंत्र के 1००० जप तब तक करते रहें, जब तक कि प्रभु दर्शन शुलभ न हो जाएं। इस मंत्र के प्रयोग से प्रभु का दर्शन होता है।

2- प्रभु राम के दर्शन का प्रयोग- 2

हमहि अगम अति दरसु तुम्हारा।
जस मरुधरनि देवधुनि धारा।।
रामनवमी के दिन प्रभु श्री राम का ध्यान कर पूजन करें। रुद्राक्ष की माला पर इस मंत्र का दो हजार जप नित्य करें। इस अनुष्ठान को कम से कम 51 दिनों तक नियमित करें।

इस काल में दर्शन हो जाए तो ठीक है, अन्यथा 51वें दिन निरन्तर जप तब तक करते रहें, जब तक प्रभु राम का अनुग्रह प्राप्त नहीं हो जाता है। जब निश्चय ही प्रभु दर्शन करना हो तो इस मंत्र का अनुष्ठान करें। सफलता आवश्य मिलेगी।

यह भी पढ़ें –जानिए, हनुमान जी के द्वादशनाम का माहात्म्य

यह भी पढ़ें – जानिए, क्यों बाली ने राम नाम को लेकर तप किया और हनुमान के बल की महिमा

यह भी पढ़ें – वैदिक प्रसंग: इस मंत्र के जप से मिलती है भक्ति-मुक्ति

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here