भूत-प्रेत-डाकिनी- राक्षस व ब्रह्म राक्षस को दूर करने के साधारण उपाय

1
12533

भूत-प्रेत-डाकिनी- राक्षस व ब्रह्म राक्षस को दूर करने के साधारण उपाय हम बताते हैं।

1- हनुमान जी के सिर पर लगा सिंदूर, एक लाल मिर्च, एक लोहे की कील और थोड़े से उडद के साबुत दाने सफेद वस्त्र में बांध्ो। इसके ऊपर काला धागा लपेटकर पालने के ऊपर बांध दें। इससे बाल को पिशाच बाधा नहीं होगी और किसी की नजर भी नहीं लगेगी।

Advertisment


2- जिस समय सूर्य पुष्य नक्षत्र में हो, उस समय सफेद घुंघची की जड़ को लाकर बालक के गले में बांध देने से डाकिनी आदि का भय दूर हो जाता है।

यह भी पढ़ें- भूत-प्रेत बाधा को दूर करने के आसान उपाय

3- जावित्री और सफेद अपराजिता के पत्ते के दस का नस्य लेने से डाकिनी-शाकिनी आदि की बाधा दूर हो जाती है। यह क्रिया शनिवार व मंगलवार को ही करें।


4- अश्विनी नक्षत्र में घोड़े के खुर का नख लेकर रख लें। उस नख को अग्नि में डालकर धूनी देने से भूत-प्रेत भाग जाते हैं।


5- बेल की जड़, देवदारु, बबूल और प्रिचंगु इन सबको एक साथ पीसकर धूप देने से ग्रह, भूत-पे्रत, पिशाच, राक्षस, ब्रह्मराक्षस आदि की बाधा दूर हो जाती है।

यह भी पढ़ें-  भूत-पिशाच-ब्रह्मराक्षस को भगाने के प्रभावी उपाय
6- तुलसी की पत्ते व काली मिर्च केदाने आठ-आठ की संख्या में और सहदेवी की जड़ रविवार के दिन पवित्र होकर लाएं और इन तीनों को कपड़े में करके रोगी के गले में धारण करा दें। इससे ऊपर की प्रेतबाधा आवश्य शांत होगी।

यह भी पढ़ें- यक्षिणी साधना से होगी हर मनोकामना पूरी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here