भूतादि नाशक मंत्र, जो है अचूक श्री राम तंत्र

0
1465

श्री राम जगत के पालनहार है। उनकी कृपा के बिना संसार में कल्याण संभव नहीं है। सबसे पहले श्री गण्ोश का ध्यान पूजन करें, फिर श्री राम के चरणों के प्रति पूर्ण भक्ति व आस्था रखकर उन्हें नमन करें। उनका पूजन करें। फिर मंत्र का जप आगे बताई गई विधि के अनुसा करना चाहिए। निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। यह अत्यन्त अचूक राम तंत्र माना जाता है।
मंत्र है-
सूत्र बनावें बीच बन, आनंद कन्द रघुबीर।
लख्ों सीय सन्मुख मही, होय धीर मति धीर।।
तेहि समय लषण तहं आये। पूछहिं राम लषण बुलाये।।
बोले हरि कवन कारण तुम भाई। इत आबत बहु विलम्ब लगाई।।
लषण बोले गयउॅँ दूरि पहारा। देख्ोउ जहां भूत दल झारा।।
तहॅँ एको मानुष न दिखाये। निज आश्रम को छोड़ पराये।।
वचन सुन हरि बान चलायउ। भागे आनन्द गिरि भयउ।।
नाम के अगनहीं भूत नहीं भार। राम के नाम से भई समुद्र पार।।
आदेश श्री राम सीता की दुहाई। मन्त्र साचा पिण्ड काचा।
फुरे मन्त्र ईश्वरो वाचा।।

मंत्र सिद्ध करने की विधि-

Advertisment

भूत की बाधा से पीड़ित रोगी को यह मंत्र तीन बार पढ़ते हुए तीन बार फूंक मारनी चाहिये। इससे रोगी ठीक हो जाता है। यह भूत बाधा को दूर करने वाला अचूक श्री राम तंत्र है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here