बिहार में माता सीता का बनेगा भव्य मंदिर : शाह

0
22

गोपालगंज, 30 मार्च (एजेंसी) केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज कहा कि बिहार में माता जानकी के भव्य मंदिर का शीघ्र निर्माण किया जाएगा।

श्री शाह ने रविवार को यहां भाजपा की विशाल रैली में देशवासियों को हिंदु नव वर्ष, गुड़ी पड़वा, वर्ष प्रतिपदा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिहार की यह भूमि, विशेषकर गोपालगंज और आसपास के जिलों ने हमेशा देश को नया रास्ता दिखाया है। चाहे वह स्वतंत्रता संग्राम हो या जयप्रकाश नारायण का लोकतंत्र बचाने का आंदोलन, गोपालगंज की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने 1917 के चंपारण सत्याग्रह के महान स्वतंत्रता सेनानियों बाबू गंगा विष्णु राय, सुंदरलाल, भोपाल पंडित का स्मरण किया।

Advertisment

भाजपा नेता ने कहा कि सिर्फ बुनियादी विकास ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विकास और बिहार की धरोहरों का सम्मान भी होगा। वर्षों से लोगों को भगवान राम के मंदिर निर्माण का इंतजार था। लालू यादव एंड कंपनी ने कई अड़चनें डालीं, लेकिन 500 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान कराया और अब बारी माता सीता की है।

श्री शाह ने कहा कि बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा और पूरी दुनिया को आकर्षित करेगा, जो मातृशक्ति का संदेश देगा। अयोध्या-जनकपुर रामायण सर्किट बिहार के पर्यटन को बढ़ावा देगा। बोधगया, नालंदा, विक्रमशिला सहित कई सर्किट विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार किया जा रहा है और नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन श्री मोदी पहले ही कर चुके हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वैशाली महोत्सव की शुरुआत की गई है। श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी ने मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया था। श्री मोदी ने मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग प्रदान किया। भाजपा शासित राज्यों में छठ पूजा को पूरे देश का उत्सव बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। गुजरात में शाश्वत मिथिला महोत्सव की शुरुआत हुई। बिहार में राजगीर महोत्सव और सोनपुर मेला को फिर से शुरू किया गया। मोदी सरकार ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को पद्म भूषण दिया था और उनकी मृत्यु के बाद उन्हें पद्म विभूषण देकर सम्मानित किया।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here