बिहार के पप्पू को मोदी के कार्यक्रम का नहीं मिला निमंत्रण

0
35

पूर्णिया। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं मिला इस बात को लेकर पूर्णिया में चर्चा गर्म है। लोगोंवोमे चर्चा है कि सांसद पप्पू यादव के किसी योजना को नहीं दिखाया गया और न ही आमंत्रण सूची में उनका नाम था जबकि कई संसदीय क्षेत्र के सांसदों को इस कार्यक्रम मे जगह दी गई।

सुगम कनेक्टिविटी, सुलभ उपचार बिहार के विकास को तेज रफ्तार देने के लिए ₹12 हजार करोड़ से अधिक की लागत से दरभंगा एम्स समेत स्वास्थ्य, सड़क, रेल एवं ऊर्जा क्षेत्र की 25 विकास परियोजनाओं का उपहार बिहार को मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा 13 नवम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे एमरगा स्थल शोभन बाईपास, दरभंगा में इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी सांसदों को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें रवि शंकर प्रसाद, संजय जयसवाल, जनार्दन सिंह सिगड़ीवाल, मोहम्मद तारिक अनवर, प्रदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, गिरधारी यादव, गोपाल जी ठाकुर, संजय कुमार झा, देवेश चंद्र ठाकुर, डॉ मोहम्मद जावेद, सुरेंद्र यादव, लवली आनंद, शांभवी चौधरी, रामप्रीत मंडल, धर्मशिला गुप्ता, अरुण भारती, दिलेश्वर कामत, सुनील कुमार, फैयाज अहमद, राजाराम सिंह और डॉक्टर भीम सिंह शामिल हैं।

Advertisment

जबकि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को इस कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं भेजा गया है जिसे लेकर जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। जनता का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पप्पू यादव पसंद नहीं करते, इसलिए उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी की थी। जिसकी खिलाफत सभी जगह हो रही है। कई जिलों में उनके बयान के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया है।

इन परियोजनाओं में 2 लेन रामनगर-रोसड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग, रानीगंज बाईपास, भरगामा और सुकेला पुनः संरेखण, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दरभंगा, 2 लेन कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास, 2 लेन सरवन-चकाई राष्ट्रीय राजमार्ग, बरौनी में नई चिटू‌मेन ईकाई, 4 लेन गलगलिया-बहादुरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, बंधुमंज पुल, कुमारबाग चनपटिया-साठी रेल लाइन का दोहरीकरण समेत कई अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इन विकास परियोजनाओं से एम्स दरभंगा में मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा और सीतामढ़ी के लोगों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केंद्रों से 50 से 90% तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी। 13 राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से पूर्णिया,अररिया, किशनगंज, दरभंगा समेत कई जिलों में सुगम संपर्क स्थापित होगा।

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना से दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर के 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा का लाभ मिलेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here