भाजपा ने की कर्नाटक में हिंदू परीक्षार्थियों के जनेऊ उतरवाने की भर्त्सना

0
14

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (एजेंसी)।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक में एक परीक्षा के दौरान हिंदू परीक्षार्थियों के जनेऊ उतरवाने की घटना की भर्त्सना करते हुए शनिवार को कहा कि राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस और इंडिया समूह की सहयोगी पार्टियां किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कंठ ने आज यहां पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया के सवालों पर कर्नाटक में परीक्षा के दौरान हिंदू छात्रों के जनेऊ उतरवाए जाने की घटना पर राज्य की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की।

Advertisment

श्री कंठ ने कहा कि यह कांग्रेस के हिंदू विरोधी चेहरे को दर्शाता है, जो कोई नया नहीं है। यह दिखाता है कि अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और इंडिया समूह की सहयोगी पार्टियां किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जनेऊ उतरवाने की यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि देश में एक ईकोसिस्टम हिंदुओं के विरुद्ध कार्य कर रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक पवित्र जनेऊ पहन कर कोई परीक्षार्थी किसी परीक्षा में नकल कैसे कर सकता है? यह मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की पुलिस के हिंदू विरोधी चेहरे को उजागर करता है। हिंदुओं पर लक्षित हमले सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं हो रहे हैं, बल्कि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित हर इंडिया समूह शासित राज्यों में हो रहे हैं। कांग्रेस और इंडिया समूह की पार्टियाँ वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए हिंदू विरोधी माहौल तैयार करने में लगे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शासन में तुष्टिकरण की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अब अचंभित नहीं करता है, क्योंकि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ मुस्लिमों का है। कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है जिसकी खबर एक उर्दू अखबार में आई थी। कांग्रेस का मुस्लिम तुष्टिकरण का चेहर अब कोई नया नहीं है, लेकिन तुष्टिकरण का यह चेहरा अत्यंत दुखदायी है। कांग्रेस को मालूम होना चाहिए कि देश की राजनीति अब बदल गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल में देश की राजनीति विकास पर केंद्रित हो चुकी है, देश विकसित भारत की दिशा में बढ़ चुका है। लेकिन, कांग्रेस और इंडिया समूह शासित राज्यों में सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों के लिए हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here