दोषारोपण,नकल, परदेशवास, अनैतिक, अमरत्व का स्वप्न

0
163
Blame, imitation, exile, immoral, dream of immortality

नकल ( अनुकरण ) करना- यदि कोई अपने से ऊंचों की नकल करने का स्वप्न देखता है तो यह उसके पतन और पदावनति का सूचक है। यदि अपने से नोची स्थिति वालों की नकल करता है तो यह पदोन्नति का सूचक है। यदि कोई नौकर अपने मालिक की नकल करता है तो नौकरी छूट जायेगी। यदि किसी रोगी की कोई नकल करता है तो समझो रोग को बुला रहा है। यदि कोई बच्चे की नकल करता है तो वह दूसरों की नजरों में गिरेगा।

परदेशवास– यदि कोई किसी नये देश में बसने का स्वप्न देखता है तो समझो राज्य के विरुद्ध धोखा करने के अपराध में उसे सजा होगी। दूसरे देश को जाने वालों से बात करने का सपना बताता है कि उसे अपने देश की सरकार की कोई ऊंचे पद की नौकरी मिलेगी। यदि अन्य देश में जाने का दण्ड मिलने का स्वप्न दीखता है तो उसका व्यापार अच्छा चलेगा।

Advertisment

 

अनैतिक– यदि कोई देखता है कि उस पर अनैतिकता का सन्देह किया जा रहा है तो वह समानता और न्याय की उच्च भावना से युक्त होगा। यदि कोई स्त्री ऐसा सपना देखे तो वह अपने शहर में पवित्रता ( पतिव्रत्य धर्म ) के लिए प्रसिद्ध होगी। दूसरे पर अनैतिकता का आरोप लगाने का सपना अच्छा नहीं होता। उस पर किसी अपराध का मुकदमा चलेंगा।

 

अमरत्व – कभी – कभी बड़े अजीब सपने दीखते हैं। कई लोग देखते हैं कि वे अमर हो गये हैं। ऐसे स्वप्न आयु का घटना बताते हैं। यदि दूसरों के अमरी होने का स्वप्न देखें तो समझो उनकी आयु लम्बी होगी। अमर लोगों से बात करने का स्वप्न स्वास्थ्य, सम्पत्ति और समृद्धि का सूचक है।

दोषारोपण– यदि कोई अपने पर दोषारोपण किया जाने का स्वप्न देखें तो समझो उसके अधिकार में वृद्धि होगी। दूसरों पर दोष लगाने का स्वप्न नये शत्रु बनाने का द्योतक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here