चीन के उइगन में मानवाधिकारों का सम्मान हो- भारत

0
1129

नयी दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से कहा कि चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी गारंटी दी जानी चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा, “शिजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी गारंटी दी जानी चाहिए। हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष निष्पक्ष और उचित तरीके से स्थिति को संभालेंगे।”

श्री बागची की यह टिप्पणी भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र में चीन के शिनजियांग में मानवाधिकार की स्थिति पर मतदान से दूर रहने के एक दिन बाद आई है।.उन्होंने संरा में भारत के अनुपस्थित रहने के मुद्दे पर कहा, “यूएनएचआरसी में भारत का वोट उसकी लंबे समय से चली आ रही स्थिति के अनुरूप है कि देश विशिष्ट संकल्प कभी मददगार नहीं होते हैं। भारत ऐसे मुद्दों से निपटने के लिए बातचीत का पक्षधर है।”

Advertisment

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि संबंधित पक्ष स्थिति को निष्पक्ष और उचित तरीके से संभालेंगे। उन्होंने कहा, “भारत सभी मानवाधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है।” विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी संरा में भारत के अनुपस्थित रहने के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार की आलोचना किए जाने के बाद आई है।

विपक्षी दलों ने संरा में सरकार द्वारा अपना गए रुख की आलोचना करते हुए कहा कि भारत को जो सही है, उसके लिए बोलना चाहिए और अपने पड़ोसी से डरना नहीं चाहिए।
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब भारत ने चीन के शिनजियांग प्रांत के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने के लिए सीधे तौर पर आह्वान किया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here