पुणे, 13 अप्रैल (एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे देश और दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
श्री शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रायगढ़ किले में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि शिवाजी महाराज ने अपना जीवन ‘स्वराज्य’ और ‘स्वधर्म’ के लिए समर्पित कर दिया और आदिलशाही तथा निजामशाही से घिरे महाराष्ट्र को हिंदवी स्वराज्य में बदलने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म के समय महाराष्ट्र अंधकार में डूबा हुआ था, क्योंकि स्वधर्म और स्वराज्य की बात करना अपराध माना जाता था, लेकिन शिवाजी ने स्वराज्य की स्थापना और भगवा ध्वज फहराने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक कई नायकों की जीवनी पढ़ी है, लेकिन मैंने उनमें ऐसा साहस नहीं देखा।”
उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के पास धन नहीं था, अतीत उनके साथ भी नहीं था, उन्हें भविष्य का कोई पता नहीं था, लेकिन उन्होंने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की और धीरे-धीरे 100 वर्षों से चले आ रहे मुगल शासन को समाप्त कर दिया। शिवाजी महाराज के बाद उनके उत्तराधिकारी छत्रपति संभाजी महाराज, राजाराम महाराज, तारा रानी और अन्य मराठा योद्धाओं ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और भगवा ध्वज लेकर तमिलनाडु और बंगाल तक गए। श्री शाह ने राजमाता जीजाऊ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल शिवाजी को जन्म दिया, बल्कि युवा शिवाजी में स्वराज्य का बीज भी बोया। उन्होंने कहा, “आइए आज हम संकल्प लें कि जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तो हमारा देश सभी मोर्चों पर नंबर एक होगा।”