नई दिल्ली। कोरोना से जब दुनिया जूझ रही है और इसका संकट दुनिया को तेजी से अपने शिकंजे में जकड़ता जा रहा है, ऐसे में चीन और अमेरिका के बीच कोरोना को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। चीन को लेकर अमेरिका का रुख कड़ा होता जा रहा है। अमेरिका समेत युरोप के तमाम देश इसके लिए चीन को जिम्मेदार मान रहे है। अब इस लेकर एक खुफिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसने अमेरिका के दावों को बल प्रदान किया है।
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की एक खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोनोवायरस का प्रकोप कितना संक्रामक है, इसके बारे में चीन ने सही जानकारी को छिपाया है। यह रहस्योद्घाटन ऐसे समय पर सामने आया है जब ट्रम्प प्रशासन ने चीन की आलोचना को तेज कर दिया है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को कहा कि यह देश बीमारी के प्रसार के लिए जिम्मेदार था और इसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
चीन ने ऐसा कोरोनावायरस के इलाज के लिए जरूरी चिकित्सा सामानों के स्टॉक की जमाखोरी करके उनकी मनमानी आपूर्ति कर सकने के लिये किया। 1 मई की तारीख वाले चार पृष्ठ की रिपोर्ट के अनुसार चीनी नेताओं ने जानबूझकर जनवरी की शुरुआत में दुनिया से कोरोनावायरस महामारी की गंभीरता को छुपाया।