सपने में सिगरेट या सिगार, शहर, चढ़ना, घड़ियां व बादल

0
3123
सपने में सिगरेट या सिगार, शहर, चढ़ना, घड़ियां व बादल

सिगरेट या सिगार– स्वप्न में यदि आप सिगरेट बीड़ी या ( हुक्का ) पीते हैं तो यह अच्छा शकुन है। यह पदोन्नति अथवा चिन्ता रहित जीवन का सूचक है।

नगर ( शहर )– यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में किसी नगर में जाता है तो समझिए कि उसे दौलत मिलने वाली है। परन्तु यदि द्रष्टा किसी जाने हुए नगर के विनाश का समाचार सुनता है तो समझो उसके प्रवास स्थान की हानि होने वाली और यदि अनजाने शहर के नाश की खबर सुनता है तो द्रष्टा के सम्बन्धियों में से किसी के निवास स्थान का ध्वंस होता है।

Advertisment

चढ़ना– किसी पहाड़ी या पेड़ पर चढ़ने का स्वप्न सौभाग्य और समृद्धि का सूचक है, अर्थात् धन और पद में वृद्धि होगी।

किसी मीनार पर चढ़ना और उसकी चोटी पर बैठना प्रसिद्धि और कीर्ति का द्योतक है। यदि कोई सपना देखता है कि वह पेड़ की चोटी पर चढ़ गया है तो समझो वह नेता बनेगा।

घण्टे ( घड़ियां ) – घण्टे सपने में खरीदने का अर्थ है अच्छा भाग्य।

बादल – बादलों का स्वप्न , आने वाले कष्टों का सूचक है। किन्तु यदि हवा बादलों को उड़ा ले जाती है और आसमान साफ हो जाता है तो समझो कष्ट शीघ्र हो दूर हो जायेंगे और हो सकता है आयें ही नहीं। यदि एक ही बादल सूर्य के समीप दीखे तो यह अच्छा है।

इसका तात्पर्य यह है कि स्वप्नद्रष्टा मुसीबत में आशातीत सहायता प्राप्त करेगा। सफेद बादलों का दीखना बताता है कि उसकी और उसके पड़ोसियों की फसल अच्छी होगी।

यदि काले बादल दीखते हैं तो द्रष्टा के निवास क्षेत्र में व्यापक और छूत के रोग फैलेंगे। यदि कोई आकाश की लाली से युक्त बादलों को देखता है। तो समझो द्रष्टा के पड़ोस में युद्ध और रक्तपात होगा अथवा इसके देश पर किसी शत्रु का आक्रमण होगा।

यदि कोई बादलों में उड़ने का सपना देखता है तो वह अपने निवास क्षेत्र का मुखिया बनेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here